ट्रेन से टकराने पर महिला की मौत पुलिस ने किया ससुराल वालों पर मामला दर्ज
दहेज की बलि चढ़ गई महिला
वहीँ पुलिस को जांच के दौरान पता चला की गायत्री साहू की शादी अप्रैल 2019 मे अतुल साहू से होना शादी कि बाद से ही पति अतुल साहू, सास शकुर साहू, ससुर शंकर साहू एवं ननद पूजा साहू द्वारा शादी में कम दहेज मिलने का कहते हुये मायके से 2 लाख रूपये नगद एवं मोटर सायकिल लाने को कहना, मांग पूरी न होने पर सभी के द्वारा गायत्री की शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करना, दिनॉक 18-7-19 को मारपीट कर गायत्री को घर से निकाल देना, आये दिन की प्रताडना से अंग आकर गायत्री द्वारा ट्रेन से टकरा जाना एवं दौरान उपचार मृत्यु हो जाना पाया जाने पर पुलिस ने पति , सास , ससुर, ननद के विरूद्ध धारा 498ए,304बी भादवि एवं 3, 4 दहेज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति अतुल साहू उम्र 30 वर्ष एवं सास शकुन साहू उम्र 55 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये ससुर एवं ननद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।